मालदा। सालिसी सभा में दो व्यवसायियों को बुलाकर हथियार के बल पर रुपए लूट लेने और मारपीट की घटना से मालदा के कालियाचक स्थित सूजापुर में सनसनी फ़ैली हुई है। बदमाशों पर पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर देने का आरोप है। उनका मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घायलों के नाम अब्दुल्ला मंडल और अकबर अली हैं। दोनों भाई है। वे सूजा पर अस्पताल के सामने बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का व्यवसाय करते हैं।
आरोप है कि मिराजुल मंडल और उसके समर्थकों ने शनिवार रात जमीन को लेकर विवाद के समाधान को लेकर आयोजित सालिसी सभा में दोनों भाइयों को बुलाया और वहां पहुंचने पर मिराजुल व उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। पिस्तौल के बट से दोनों के सिर पर हमला किया गया। साथ ही आरोप है कि उनके पास मौजूद 1.80 लाख रुपए भी मिराजुल और उसके समर्थकों ने लूट लिये। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।