Home » पश्चिम बंगाल » सिक्किम के प्राकृतिक आपदा में अलीपुरद्वार निवासी सेना जवान की मौत

सिक्किम के प्राकृतिक आपदा में अलीपुरद्वार निवासी सेना जवान की मौत

अलीपुरद्वार । सिक्किम के प्राकृतिक आपदा में अलीपुरद्वार निवासी सेना जवान विमल उरांव की मौत हो गई। वह कालचीनी प्रखंड के मधू चाय बागान का रहने वाले थे। सिक्किम के बाढ़ में जो सेना की गाड़ियों व जवान वह गये,. . .

अलीपुरद्वार । सिक्किम के प्राकृतिक आपदा में अलीपुरद्वार निवासी सेना जवान विमल उरांव की मौत हो गई। वह कालचीनी प्रखंड के मधू चाय बागान का रहने वाले थे। सिक्किम के बाढ़ में जो सेना की गाड़ियों व जवान वह गये, ये उन्ही में एक है। शुक्रवार को मधू चाय बागान के मुंसी लाइन स्थित आवास पर उनका शव लाया जा रहा है।
बुधवार को गजलडोबा के तीस्ता नदी से उनका शव बरामद हुआ। गुरुवार को उनके भाई ने शव की शिनाख्त की। इसके बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को बिन्नागुड़ी सेना छावनी में जहां वह तैनात थे, उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शव को घर भेजा गया।

Web Stories
 
जल्दबाजी में खाना खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान गर्म पानी में पैर डालकर बैठने के 7 फायदे आंवले का मुरब्बा खाने से क्या होता है? सूर्य के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम खरमास में भूल से भी न करें ये काम