Home » लेटेस्ट » सिम्पैथेटिक क्लब सदस्यों ने की काली पूजा के साथ की समाजसेवा

सिम्पैथेटिक क्लब सदस्यों ने की काली पूजा के साथ की समाजसेवा

मालदा। मालदा शहर के दुर्गाबाड़ी इलाके में सिम्पैथेटिक क्लब की ओर से पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ काली पूजा का आयोजन किया। इस दौरान मंदिर परिसर में क्लब के सभी सदस्य व काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। क्लब. . .

मालदा। मालदा शहर के दुर्गाबाड़ी इलाके में सिम्पैथेटिक क्लब की ओर से पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ काली पूजा का आयोजन किया। इस दौरान मंदिर परिसर में क्लब के सभी सदस्य व काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। क्लब के सदस्य 45 वर्षों से नियमित रूप से इस पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं। पूजा के बाद क्लब द्वारा लगभग दस हजार लोगों के बीच प्रसाद वितरण के अलावा समाजसेवा कार्यों का आयोजन किया गया।
क्लब के अध्यक्ष अम्लान भादुड़ी के अनुसार, यह पूजा आधिकारिक रूप से प्रख्यात परोपकारी स्वर्गीय विश्वनाथ गुहा द्वारा शुरू की गई थी। तब से आज भी माघ मास की चतुर्दशी को पूजा का आयोजन किया जाता है। इस पूजा में दूर-दूर से कई लोग शामिल होते हैं। पूजा के मौके पर करीब दस हजार लोगों के बीच अन्नप्रसाद का वितरण किया गया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन