Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी के एक गैराज में मिला व्यक्ति का फंदे से लटका शव, बिहार का रहने वाला था मृतक

सिलीगुड़ी के एक गैराज में मिला व्यक्ति का फंदे से लटका शव, बिहार का रहने वाला था मृतक

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत एनजेपी थाने के फूलबाड़ी इलाके में गैराज से एक व्यक्ति का फंदे से लटका शव बरामद किया गया। घटना के प्रकाश में आने के बाद आज सुबह इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार. . .

सिलीगुड़ी।  सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत एनजेपी थाने के फूलबाड़ी इलाके में गैराज से एक व्यक्ति का फंदे से लटका शव बरामद किया गया। घटना के प्रकाश में आने के बाद  आज सुबह इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह फूलबाड़ी अंचल कार्यालय के पास एक गैराज में व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला। उसके गले में गमछे का फंदा था। उसका नाम बहादुर है वह बिहार का रहने वाला था और लंबे समय तक फूलबाड़ी में एक मिठाई की दुकान में काम करता था।  दिन भर काम करने के बाद रात में बगल के एक गैरेज में सो जाता था। आज जब वह देर तक काम पर नहीं आया तो दुकान का मालिक उसकी तलाश में गैराज पंहुचा।  उसने देखा घर का दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से काफी चीख पुकार के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो  दरवाजा तोडा गया। अंदर घुसने के बाद व्यक्त  गमछे के फंदे से लटका मिला।
इधर घटना की सूचना मिलते ही एनजेपी थाने  की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने  शव को  पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज कर घटना की जाँच शुरू कर दी । पुलिस यह जाँच कर रहे है कि यह मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और रहस्य है।

Web Stories
 
Chanakya Niti: व्यक्ति को महान बनाती हैं ये आदतें वृश्चिक संक्रांति पर ये उपाय करने से बदल जाएगी लाइफ चेहरे पर दूध-हल्दी का लेप लगाने से मिलेंगे ये गजब फायदे इन बीमारियों से निजात पाने के लिए जरूर खाएं सफेद तिल Children's Day पर बच्चों संग देखें ये शानदार फिल्में