सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नाट्यमेला 2023 एक जनवरी से शुरू हो रहा है। यह मेला एक जनवरी से छह जनवरी तक चलेगा। नाट्यमेला के मुख्य सलाहकार अशोक भट्टाचार्य ने बुधवार दोपहर करीब एक बजे सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
पूर्व मंत्री ने बताया कि एक जनवरी को सिलीगुड़ी के बाघायोतिन पार्क से रंगारंग जुलूस के साथ उत्सव की शुरुआत होगी। मेले का विधिवत उद्घाटन 2 जनवरी को होगा। अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि इस साल के नाट्यम मेले का नारा है प्रतिवद व प्रतिरोध में रंगमंच। इस मेले में प्रख्यात रंगकर्मी अपने प्रसिद्ध नाटकों की प्रस्तुति देंगे।
Post Views: 2