Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र व 6 राउंड कारतूस समेत युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी में अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र व 6 राउंड कारतूस समेत युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी:- गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर प्रधान नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को ऑटोमेटिक पिस्टल और 6 राउंड गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। युवक का नाम सुजान शर्मा है। उनका घर कूचबिहार जिले. . .

सिलीगुड़ी:- गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर प्रधान नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को ऑटोमेटिक पिस्टल और 6 राउंड गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। युवक का नाम सुजान शर्मा है। उनका घर कूचबिहार जिले में है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर उसे बीती रात चंपासारी रोड स्थित एक दुकान के सामने से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक को शुक्रवार दोपहर सिलीगुड़ी महकमा अदालत ले जाया गया। ज्ञात हुआ है कि पुलिस युवक को रिमांड पर लेकर सभी घटनाओं की जांच करेगी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान