Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी » सिलीगुड़ी में रहस्यमयी आत्महत्या से फैली सनसनी, अज्ञात फोन कॉल ने उलझायी गुत्थी

सिलीगुड़ी में रहस्यमयी आत्महत्या से फैली सनसनी, अज्ञात फोन कॉल ने उलझायी गुत्थी

सिलीगुड़ी के 2 नंबर वार्ड अंतर्गत बाघाजतिन कॉलोनी, झिलिमिली पार्क के पास एक महिला की संदिग्ध आत्महत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान पल्लबी चक्रवर्ती के रूप में हुई है। परिवार और स्थानीय सूत्रों के अनुसार,. . .

सिलीगुड़ी के 2 नंबर वार्ड अंतर्गत बाघाजतिन कॉलोनी, झिलिमिली पार्क के पास एक महिला की संदिग्ध आत्महत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान पल्लबी चक्रवर्ती के रूप में हुई है। परिवार और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

किराए के मकान में माँ-बेटी

बताया जा रहा है कि पल्लबी चक्रवर्ती अपनी बेटी के साथ उक्त मकान में किराए पर रहती थीं। पति के साथ लंबे समय से दांपत्य विवाद चल रहा था और तलाक की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। इसी कारण पति अलग रह रहे थे। घटना वाली रात मां-बेटी के बीच पारिवारिक मुद्दों को लेकर कहासुनी होने की बात सामने आई है।

मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से आया कॉल

मृतका की बेटी के अनुसार, घटना से कुछ समय पहले उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। उस फोन कॉल के दौरान कुछ निजी बातें और कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा हुई थी। इसी कॉल के बाद मां-बेटी के बीच विवाद बढ़ गया और गुस्से में बेटी घर से बाहर चली गई। कुछ देर बाद उसी अज्ञात नंबर से दोबारा कॉल आया और उसे घर लौटकर मां को देखने के लिए कहा गया। जब वह घर में दाखिल हुई तो उसने अपनी मां को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया।इसके बाद पल्लबी चक्रवर्ती को आनन-फानन में सनसनी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया।

आत्महत्या को लेकर कई सवाल अब भी अनुत्तरित

हालांकि, इस घटना को लेकर कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। अज्ञात नंबर से कॉल करने वाला व्यक्ति कौन था, फोन पर क्या बातचीत हुई थी और मां-बेटी के बीच विवाद किस हद तक गंभीर था, इन तमाम पहलुओं पर अभी तक स्पष्टता नहीं है। बेटी ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, वहीं अस्पताल परिसर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्य भी चुप्पी साधे हुए हैं। थाना में शिकायत दर्ज कराई जाएगी या नहीं, इस पर भी परिवार की ओर से कोई साफ जवाब नहीं मिला है।
गौरतलब है कि जिस मकान में पल्लबी चक्रवर्ती किराए पर रहती थीं, वहां इन दिनों शादी समारोह चल रहा था। इस पृष्ठभूमि ने भी घटना को और रहस्यमय बना दिया है। खबर लिखे जाने तक थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई थी और पूरा मामला अब भी धुंध में घिरा हुआ है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम