Home » लेटेस्ट » सिलीगुड़ी में राज्य सरकार पर जमकर बरसे बीजेपी विधायक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए कई आरोप, कहा- उत्तर बंगाल को विकास से रखा गया है वंचित

सिलीगुड़ी में राज्य सरकार पर जमकर बरसे बीजेपी विधायक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए कई आरोप, कहा- उत्तर बंगाल को विकास से रखा गया है वंचित

सिलीगुड़ी। बीजेपी विधायकों ने आज सिलिगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, फालाकाटा के विधायक एवं बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष दीपक बर्मन,. . .

सिलीगुड़ी। बीजेपी विधायकों ने आज सिलिगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, फालाकाटा के विधायक एवं बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष दीपक बर्मन, डाबग्राम–फुलबाड़ी की विधायक शिखा चट्टोपाध्याय, माटिगाड़ा–नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।
फालाकाटा के विधायक दीपक बर्मन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रशासन की जोरदार आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में अव्यवस्था फैली हुई है। राज्य में क़ानून व्यवस्था धराशायी हो चुकी है। उत्तर बंगाल का विकास अवरुद्ध हो चुका है, जिसके लिए पूरी तरह वर्तमान सरकार ही जिम्मेदार है।
इसी दौरान सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने भी उत्तर बंगाल की उपेक्षा का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा, “उत्तर बंगाल के विकास का सपना सरकार की विफलता के कारण अधूरा रह गया है। सिर्फ वर्तमान सरकार ही नहीं, पूर्व की सरकारों ने भी उत्तर बंगाल के विकास पर ध्यान नहीं दिया। उत्तर बंगाल में पूल का निर्माण कार्य भी रुका हुआ है, पुल निर्माण होने से उत्तर बंगाल का विकास तेजी से होता, लेकिन आज भी अधूरा है।”
बीजेपी विधायकों ने दावा किया कि उत्तर बंगाल के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है और आने वाले दिनों में यह लड़ाई और भी तेज़ होगी।

Web Stories
 
घर में इस दिशा में घड़ी लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली मार्गशीष पूर्णिमा पर इस चालीसा का पाठ करने से होगी तरक्की लंबी हाइट की लड़कियां Kriti Sanon के इन लुक्स को करें कॉपी देर तक यूरिन रोकने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए खाएं ये सुपरफूड्स