Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में लॉटरी कारोबारी के घर-दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा

सिलीगुड़ी में लॉटरी कारोबारी के घर-दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा

सिलीगुड़ी। इनकम टैक्स अधिकारियों ने सिलीगुड़ी में एक लॉटरी कंपनी के मालिक के घर और दफ्तर पर छापेमारी की. इनकम टैक्स ने गुरुवार सुबह डाबग्राम में शख्स के घर और एसएफ रोड ऑफिस पर छापेमारी की. यह छापेमारी आज सुबह. . .

सिलीगुड़ी। इनकम टैक्स अधिकारियों ने सिलीगुड़ी में एक लॉटरी कंपनी के मालिक के घर और दफ्तर पर छापेमारी की. इनकम टैक्स ने गुरुवार सुबह डाबग्राम में शख्स के घर और एसएफ रोड ऑफिस पर छापेमारी की. यह छापेमारी आज सुबह 7 बजे से शुरू हुई.
डाबग्राम इलाके में व्यवसायी के तीन मकान हैं. जानकरी के अनुसार सिलीगुड़ी पार्क से सटे घरों पर पहले छापेमारी की गयी. माटीगाड़ा आयकर कार्यालय के चार अधिकारियों ने दो जगहों पर छापेमारी की. आयकर अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी हैं। उधर, इनकम टैक्स छापे की खबर पाकर लॉटरी कारोबारी के घर उनके वकील पहुंचे गये हैं.

Web Stories
 
लोकतंत्र और पारदर्शिता को नई ताकत केंद्रीय सूचना आयुक्त बने आशुतोष चतुर्वेदी आयरन की कमी होने पर क्या खाएं? सुबह खाली पेट इलायची पानी पीने से मिलेंगे ये गजब फायदे Sanjeeda Sheikh के 10 ग्लैमरस लुक्स नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की