Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में लॉटरी कारोबारी के घर-दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा

सिलीगुड़ी में लॉटरी कारोबारी के घर-दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा

सिलीगुड़ी। इनकम टैक्स अधिकारियों ने सिलीगुड़ी में एक लॉटरी कंपनी के मालिक के घर और दफ्तर पर छापेमारी की. इनकम टैक्स ने गुरुवार सुबह डाबग्राम में शख्स के घर और एसएफ रोड ऑफिस पर छापेमारी की. यह छापेमारी आज सुबह. . .

सिलीगुड़ी। इनकम टैक्स अधिकारियों ने सिलीगुड़ी में एक लॉटरी कंपनी के मालिक के घर और दफ्तर पर छापेमारी की. इनकम टैक्स ने गुरुवार सुबह डाबग्राम में शख्स के घर और एसएफ रोड ऑफिस पर छापेमारी की. यह छापेमारी आज सुबह 7 बजे से शुरू हुई.
डाबग्राम इलाके में व्यवसायी के तीन मकान हैं. जानकरी के अनुसार सिलीगुड़ी पार्क से सटे घरों पर पहले छापेमारी की गयी. माटीगाड़ा आयकर कार्यालय के चार अधिकारियों ने दो जगहों पर छापेमारी की. आयकर अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी हैं। उधर, इनकम टैक्स छापे की खबर पाकर लॉटरी कारोबारी के घर उनके वकील पहुंचे गये हैं.