Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में सड़क के किनारे से अज्ञात का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सिलीगुड़ी में सड़क के किनारे से अज्ञात का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के सदरगाछ इलाके में सड़क के किनारे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. बुधवार सुबह इस घटना से पूरे इलाके में काफी तनाव फैल गया. पता चला है कि स्थानीय. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के सदरगाछ इलाके में सड़क के किनारे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. बुधवार सुबह इस घटना से पूरे इलाके में काफी तनाव फैल गया. पता चला है कि स्थानीय लोगों ने सबसे पहले व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा था. यह देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद विधाननगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जाकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया. हालांकि, शख्स की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. विधाननगर थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

Web Stories
 
शरीर में पानी की कमी से हो सकते हैं ये नुकसान बालों में मेहंदी लगाने से क्या होता है? बची हुई रोटी से बनाएं ये टेस्टी चीजें खाने में जरूर शामिल करें लहसुन, मिलेंगे ये फायदे रात में नाभि में सरसों की दो बूंद डालने से होंगे ये फायदे