Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी संलग्न छोटा फापरी से 6 फीट लंबा अजगर बरामद

सिलीगुड़ी संलग्न छोटा फापरी से 6 फीट लंबा अजगर बरामद

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी संलग्न 2 नंबर डगराम के छोटा फापरी जंगल से सटे भोलानाथ पाड़ा में सीमेंट गोदाम के अंदर से एक अजगर बरामद किया गया। मंगलवार की सुबह सीमेंट गोदाम के कर्मचारियों ने अजगर को देखा। घटना की सूचना तुरंत. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी संलग्न 2 नंबर डगराम के छोटा फापरी जंगल से सटे भोलानाथ पाड़ा में सीमेंट गोदाम के अंदर से एक अजगर बरामद किया गया। मंगलवार की सुबह सीमेंट गोदाम के कर्मचारियों ने अजगर को देखा। घटना की सूचना तुरंत बैकुंठपुर के डाबग्राम वन विभाग को दी गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने आकर घटनास्थल से अजगर को रेस्क्यू किया। वनकर्मियों ने बताया कि 6 फीट लंबा अजगर चिकित्सीय जांच के बाद बैकुंठपुर के जंगल में छोड़ा जाएगा।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन पूजा के समय ये उपाय करने से होगी तरक्की घर के मुख्य द्वार पर ये पौधे लगाने से खुल जाएगी किस्मत बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में बेस्ट माने जाते हैं ये योगासन एक चम्मच चिया सीड्स खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां रोजाना 15 मिनट रस्सी कूदने से शरीर को होंगे ये फायदे