Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी संलग्न छोटा फापरी से 6 फीट लंबा अजगर बरामद

सिलीगुड़ी संलग्न छोटा फापरी से 6 फीट लंबा अजगर बरामद

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी संलग्न 2 नंबर डगराम के छोटा फापरी जंगल से सटे भोलानाथ पाड़ा में सीमेंट गोदाम के अंदर से एक अजगर बरामद किया गया। मंगलवार की सुबह सीमेंट गोदाम के कर्मचारियों ने अजगर को देखा। घटना की सूचना तुरंत. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी संलग्न 2 नंबर डगराम के छोटा फापरी जंगल से सटे भोलानाथ पाड़ा में सीमेंट गोदाम के अंदर से एक अजगर बरामद किया गया। मंगलवार की सुबह सीमेंट गोदाम के कर्मचारियों ने अजगर को देखा। घटना की सूचना तुरंत बैकुंठपुर के डाबग्राम वन विभाग को दी गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने आकर घटनास्थल से अजगर को रेस्क्यू किया। वनकर्मियों ने बताया कि 6 फीट लंबा अजगर चिकित्सीय जांच के बाद बैकुंठपुर के जंगल में छोड़ा जाएगा।

Web Stories
 
शादी फंक्शन में दिखेंगी चांद जैसी, अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स एक महीने लगातार अंडे खाने से शरीर में हो सकते हैं ये बदलाव पतली आइब्रो भी हो जाएंगी घनी, अपनाएं ये नेचुरल उपाय कोलेजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं? चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान