सिलीगुड़ी। राज्य पुलिस की एसटीएफ की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की टीम ने सिलीगुड़ी के खालपाड़ा इलाके में अभियान चलाकर कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन यानि केएलओ एक के आतंकी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकी का नाम अविनाश राय है। पुलिस के अनुसार असम के कोकराझाड़ का रहने वाला आतंकी अविनाश विभिन्न आतंकी गतिविधियों में लिप्त था। वह अपने आतंकी संगठन के काम से सिलीगुड़ी आया था और इसकी भनक एसटीएफ की टीम की लग गयी, काफी सतर्कता के साथ गुरुवार रात सिलीगुड़ी के खालपाड़ा इलाके में एसटीएफ ने अभियान चलाया और अविनाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वह आतंकी संगठनों के पैसे जुगाड़ता था। इस मामले में वह सिलीगुड़ी आया था। एसटीएफ का कहना है सिलीगुड़ी में उसके और साथी हो सकते हैं।
आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अब एसटीएफ की टीम यह जानने की कोशिश में लगी है कि क्या उसके और भी साथ शहर में छुपे हुए है।