सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल और सिलीगुड़ी में चल रहे रक्त संकट को देखते हुए डीलर्स एसोसिएशन, सिलीगुड़ी की ओर से, तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से सेवक रोड स्थित इंटरनेशनल मार्केट में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी मेयर रंजन सरकार, पार्षद माणिक डे, सुबीर दत्त सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देबब्रत भट्टाचार्य, सचिव विकास डुंगरवाला, मनीष अग्रवाल, संजीव देबनाथ, दीपक अग्रवाल, राजेश मुंध्रा, संजय गोयल, असीम खान, विजय अग्रवाल ने रक्त दान शिविर के आयोजन में सक्रीय योगदान दिया। शिविर में डीलर्स एसोसिएशन के अलावा अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। शिविर से एकत्रित 75 यूनिट रक्त को तराई लायंस ब्लड बैंक में भेज दिया गया।
Comments are closed.