Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी नगर निगम में बोले गौतम देव, अब नहीं चलेगा दलाल राज, मिलेगा भ्रटाचार मुक्त प्रशासन

सिलीगुड़ी नगर निगम में बोले गौतम देव, अब नहीं चलेगा दलाल राज, मिलेगा भ्रटाचार मुक्त प्रशासन

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम किसी प्रकार का दलाल राज नहीं चलेगा। सिंडिकेट करने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। ये बातें सिलीगुड़ी नगर निगम में एक संवाददाता सम्मेलन में भावी मेयर गौतम देव कहीं। उन्होंने ने कहा टेंडर. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम किसी प्रकार का दलाल राज नहीं चलेगा। सिंडिकेट करने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। ये बातें सिलीगुड़ी नगर निगम में एक संवाददाता सम्मेलन में भावी मेयर गौतम देव कहीं। उन्होंने ने कहा टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम के द्वारा कार्यों की क्वालिटी दिखी जाएगा और काम को लबे समय तक लटकने वाले एजेंसियों पर करवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर माकपा नेता जीवेश सरकार ने कहा कि अगर वह अपने बयान के अनुसार काम शुरू करें तो वह उनका समर्थन करेंगे। वहीं सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा बड़ी-बड़ी बातें करना आसान है लेकिन उन्हें करके दिखाना बहुत कठिन है।