Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में खुले और 12 स्वास्थ्य केंद्र : मेयर बोले- बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करना है लक्ष्य

सिलीगुड़ी में खुले और 12 स्वास्थ्य केंद्र : मेयर बोले- बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करना है लक्ष्य

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के लिए आज से शहर में 12 स्वास्थ्य केन्द्रों को खोल दिया गया है। आज इन सही स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन मेयर गौतम देव ने जतिनमय कॉलोनी. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के लिए आज से शहर में 12 स्वास्थ्य केन्द्रों को खोल दिया गया है। आज इन सही स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन मेयर गौतम देव ने जतिनमय कॉलोनी में किया। उद्घाटन अवसर पर मेयर गौतम देव के अलावा वार्ड नंबर 32 के पार्षद तपस चट्टोपाध्याय और वार्डवासी उपस्थित थे । महापौर गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करने के लिए नगर निगम बोर्ड पूरी तरह से कृत संकल्प है। स्वास्थ्य केंद्रों के विस्तार का कार्य शुरू कर दिया गया है।
मेयर ने कहा कि इस वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र चालू होने के बाद इस वार्ड समेत आसपास के वार्डो के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में फिलहाल 10 अर्बन हेल्थ सेंटर हैं। इसके अलावा नगर निगम अस्पताल मातृ सदन है। इसके साथ ही राज्य सरकार से हमें इस साल 12 स्वास्थ्य केंद्रों को खोलने की अनुमति मिली है, जिसको हमलोगों ने समय पर पूरा कर दिया है। उन्होंने ने कहा हमें अगले साल 25 और स्वास्थ्य केंद्र को स्थापित करने की अनुमति मिल जाएगी।
उन्होंने ने बताया कि इन स्वास्थ्य केन्द्रों का उचित प्रबंधन करने के लिए 20 रुपये की राशि मंजूर की गई है। ठोस अपशिष्ट परियोजना के हरे और नीले डिब्बे वार्ड निवासियों को सौंपे गए है। साथ ही गौतम देव ने यह भी कहा कि इसके साथ ही आज वार्ड नंबर 1 में एक और स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया गया है।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान