Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू ,सीपीएम ने बोरो ऑफिस में किया प्रदर्शन 

सिलीगुड़ी में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू ,सीपीएम ने बोरो ऑफिस में किया प्रदर्शन 

सिलीगुड़ी। शहर में डेंगू के बढ़ते खतरे के बीच सीपीएम ने आज डेंगू की रोकथाम करने के लिए कारगर कदम उठाने एवं डेंगू के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने की मांग को लेकर तीन नंबर बोरो ऑफिस में. . .

सिलीगुड़ी। शहर में डेंगू के बढ़ते खतरे के बीच सीपीएम ने आज डेंगू की रोकथाम करने के लिए कारगर कदम उठाने एवं डेंगू के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने की मांग को लेकर तीन नंबर बोरो ऑफिस में प्रदर्शन किया गया। सीपीएम  की तीन नंबर एरिया कमेटी की ओर से आज डेंगू की रोकथाम के लिए निगम प्रशासन द्वारा त्वरित कदम उठाने की मांग में प्रदर्शन किया गया। इतना ही नहीं सीपीएम समर्थकों ने लोगों में पर्चे बांटकर उन्हें डेंगू के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर तीन पार्षद शरदिंदु चक्रवर्ती, मौसमी हाजरा और दीप्त कर्मकार समेत काफी संख्या में सीपीएम समर्थक मौजूद थे।
इससे पहले इन लोगों ने डेंगू की रोकथाम को लेकर निगम को पूरी तरह नाकाम बताते हुए विरोध मार्च निकाला।19 नंबर वार्ड की पार्षद मौसमी हाजरा ने आरोप लगाया नगर निगम के कई वार्डों में डेंगू बढ़ने से हर स्तर के लोग परेशान हैं। इस बार डेंगू का प्रकोप बढ़ा, उनके लिए कोई अग्रिम सावधानी नहीं बरती गई। उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम की मांग में उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान