Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में तेज हवाएं और गरज के साथ हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना

सिलीगुड़ी में तेज हवाएं और गरज के साथ हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना

सिलीगुड़ी । देश के कई राज्यों के साथ दक्षिण बंगाल जहाँ एक तरफ भीषण गर्मी के चपेट में है, तो दूसरी तरफ सिलीगुड़ी का मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। सिलीगुड़ी के लोगों ने पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप. . .

सिलीगुड़ी । देश के कई राज्यों के साथ दक्षिण बंगाल जहाँ एक तरफ भीषण गर्मी के चपेट में है, तो दूसरी तरफ सिलीगुड़ी का मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। सिलीगुड़ी के लोगों ने पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप से राहत मिल रही है, क्योंकि बीच बीच में बारिश हो जा रही है । आज भी सिलीगुड़ी शहर और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चली और गरज के साथ बारिश शुरू हुई। शनिवार की सुबह और फिर दोपहर में भी तेज बारिश और हवाएं देखने को मिली। बारिश के बाद हलकी धुप देखने को मिली, परन्तु फिर बारिश शुरू हो गयी| सड़कों पर बारिश से खुद को बचाने के लिए लोग छतरियों और रेनकोट का इस्तेमाल करते दिखे। लेकिन अच्छी बात यह है कि सिलीगुड़ी के लोगों को गर्मी से रहत है।