Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में ‘निर्मल साथी योजना’ की शुरुआत, कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सिलीगुड़ी में ‘निर्मल साथी योजना’ की शुरुआत, कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी शहर को कचरा मुक्त बनाने एवं लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से निर्मल साथी परियोजना की शुरुआत की गयी है। बुधवार को सिलीगुड़ी के बाघायतीन पार्क स्थित रवीन्द्र मंच. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी शहर को कचरा मुक्त बनाने एवं लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से निर्मल साथी परियोजना की शुरुआत की गयी है। बुधवार को सिलीगुड़ी के बाघायतीन पार्क स्थित रवीन्द्र मंच में निर्मल साथी परियोजना के तहत लगभग 124 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही इन लोगों को टोपी और यूनिफार्म प्रदान किये गए।
निगम सूत्रों के अनुसार कल से निर्मल साथी योजना के कर्मचारी सड़क पर उतर कर शहर की सफाई की शुरआत करेंगे। इस योजना में महिलाओं को तरजीह दी गयी है। यह परियोजना सफाई विभाग द्वारा संचालित होगी। इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर  गौतम देव, डिप्टी  मेयर  रंजन सरकार, नगर आयुक्त सोनम वांगडी भूटिया, सफाई विभाग के एमआईसी  माणिक दे सहित अन्य एमआईसी और पार्षद तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।