Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी संलग्न केष्टपुर में हाथी के हमले में 11 घर क्षतिग्रस्त

सिलीगुड़ी संलग्न केष्टपुर में हाथी के हमले में 11 घर क्षतिग्रस्त

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महकमा के बागडोगरा के केष्टपुर से सटे इलाके में शुक्रवार की देर रात एक हाथी ने 11 घरों में तोड़फोड़ की । हाथी ने किसी का पूरा घर, तो किसी के घरों की दीवारें किसी की टिन तोड़. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महकमा के बागडोगरा के केष्टपुर से सटे इलाके में शुक्रवार की देर रात एक हाथी ने 11 घरों में तोड़फोड़ की । हाथी ने किसी का पूरा घर, तो किसी के घरों की दीवारें किसी की टिन तोड़ दी है। हाथी घर के अंदर के फर्नीचर को भी नष्ट कर दिया। साथ ही कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुँचाया है
एक परिवार की जान बड़ी मुश्किल से बची। हाथी ने अचानक से हमला बोल दिया हमले से बचने के लिए एक महिला अपने बच्चे को लेकर भागने में सफल रही। लेकिन इसके बावजूद हाथी के हमले में कुछ लोग घायल हुए है घायल परिवार के सदस्यों ने मदद की मांग की है। इधर सूचना पाकर घोषपुकुर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे स्थिति की जानकारी ली। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली