Home » पश्चिम बंगाल » सिविक वॉलिंटियर ने कायम की ईमानदारी की मिसाल, लौटाए मरीज के गिरे हुए रूपये

सिविक वॉलिंटियर ने कायम की ईमानदारी की मिसाल, लौटाए मरीज के गिरे हुए रूपये

मालदा। आज के युग में भी ईमानदार व नेकदिल इंसानों की कमी नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण मालदा में देखने को मिला है। सिविक वॉलिंटियर ने मरीज के गिरे हुए पैसे लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की हैं। यह. . .

मालदा। आज के युग में भी ईमानदार व नेकदिल इंसानों की कमी नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण मालदा में देखने को मिला है। सिविक वॉलिंटियर ने मरीज के गिरे हुए पैसे लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की हैं। यह घटना शनिवार सुबह मालदा मेडिकल कॉलेज व् अस्पताल के आपातकालीन विभाग के सामने हुई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार,सिविक वॉलिंटियरर गौतम चौधरी शनिवार सुबह मालदा मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग के सामने ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान उन्होंने इमरजेंसी विभाग के सामने 500 रुपये के नोटों का बंडल उठाया। सिविक वालंटियर गौतम चौधरी ने कहा कि उन्हें आपातकालीन विभाग के सामने ड्यूटी के दौरान 6,000 रुपये मिले । इसके बाद उन्होंने पता किया की ये रूपये किसके है और असली मालिक को सौंप दिए।
गौरतलब है कि एक बीमार मरीज को आज सुबह लक्ष्मीनारायणपुर से मालदा मेडिकल कॉलेज लाया गया। बीमार मरीज के परिजन की जेब से पैसा उस समय गिर गया, जब उसे आपातकालीन विभाग ले जाया जा रहा था। स्वाभाविक रूप से सिविक वालंटियर के माध्यम से पैसे वापस मिलने से मरीज के परिवार में खुशी है। सिविक वालंटियर के काम से स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं और उनकी ईमानदारी का तारीफ कर रहे है।

Web Stories
 
सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें? दांतों से प्लाक हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय बालों में अंडा लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये 7 नेचुरल स्क्रब