सीएम ममता व अभिषेक के दौरे से पहले पक्की सड़क की मांग में ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, पार्टी की उड़ी नींद
मालदा।आजादी के 75 साल बाद भी मालदा के हरिश्चंद्रपुर -1 प्रखंड के भिंगल ग्राम पंचायत के झिकोडांगा गांव में पक्की सड़क नहीं है। लाल मिट्टी की कच्ची सड़कें हैं जो जर्जर अवस्था में है। 20 से 25 गांवों के 5 से 6 हजार लोग रोजाना इस सड़क से आवागमन करते हैं। बारिश होने पर सड़क की हालत और बदतर हो जाती है । अस्पताल जाने के लिए 3 किमी लम्बी सड़क की बजाय 8 किमी. घूमकर लोगों को जाना पड़ता है। आग लगने की स्थिति में दमकल की गाडी गांव में नहीं पहुंच पाती।
इसी बीच कुछ दिन पहले पथश्री परियोजना के तहत प्रदेश में हजारों जर्जर सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हुआ है। लेकिन इस गांव की सड़क अब भी उसी हालत में है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के जिले के दौरे से पहले स्थानीय लोग सड़कों की मरम्मति की मांग कर रहे हैं। सड़क मरम्मति का काम जल्द शुरू नहीं होने पर उन्होंने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
इस बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि गांव में कांग्रेस की पंचायत होने के कारण यहाँ समुचित विकास नहीं हुआ है, हालांकि पंचायत प्रधान बिमान बिहारी बसाक ने कहा कि एनआरजीएस परियोजना की फंडिंग के कारण सड़क का काम शुरू नहीं हो सका।
Comments are closed.