Home » पश्चिम बंगाल » सीबीआई, ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ तृणमूल ने दिया धरना 

सीबीआई, ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ तृणमूल ने दिया धरना 

मालदा। सीबीआई, ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियों की निष्पक्षता की मांग को लेकर मालदा जिला तृणमूल युवा कांग्रेस ने धरना दिया। शनिवार को बामनगोला प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से पाकुआहट डिग्री कॉलेज से हाथों में तख्तियां और बैनर लिए. . .

मालदा। सीबीआई, ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियों की निष्पक्षता की मांग को लेकर मालदा जिला तृणमूल युवा कांग्रेस ने धरना दिया। शनिवार को बामनगोला प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से पाकुआहट डिग्री कॉलेज से हाथों में तख्तियां और बैनर लिए एक विरोध मार्च निकाला गया। यह विरोध रैली पूरे पाकुआहाट की परिक्रमा करते हुए सुकांताबाजार में जाकर समाप्त हुई।
बताते चले रैली के बाद वहां कई घंटों तक विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों के अनुसार यह विरोध कार्यक्रम भाजपा के उन नेताओं के खिलाफ आयोजित किया गया था जो राजनीति करने के लिए सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में बामनगोला प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष समीर करमाकर, प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष अशोक सरकार सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Web Stories
 
बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में बेस्ट माने जाते हैं ये योगासन एक चम्मच चिया सीड्स खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां रोजाना 15 मिनट रस्सी कूदने से शरीर को होंगे ये फायदे बचे हुए चावल खाने से क्या होता है? सर्दियों में गुड़ के साथ ये चीजें खाने से रहेंगे हेल्दी