Home » मनोरंजन » सुपरहीरो के बाद आमिर खान की बड़ी फिल्म हुई होल्ड ! आखिरी वक्त पर राजकुमार हिरानी के साथ प्रोजेक्ट क्यों टला?

सुपरहीरो के बाद आमिर खान की बड़ी फिल्म हुई होल्ड ! आखिरी वक्त पर राजकुमार हिरानी के साथ प्रोजेक्ट क्यों टला?

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं — इस बार उनकी अगली बड़ी फिल्म को लेकर। जहां हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता पाई, वहीं अब. . .

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं — इस बार उनकी अगली बड़ी फिल्म को लेकर। जहां हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता पाई, वहीं अब उनकी अगली महत्वाकांक्षी फिल्म को आखिरी वक्त पर होल्ड कर दिया गया है।

राजकुमार हिरानी के साथ तीसरी बार, लेकिन…

खबर थी कि आमिर खान और राजकुमार हिरानी एक साथ एक नई फिल्म — ‘दादासाहेब फाल्के’ की बायोपिक — पर काम करने वाले थे। ये जोड़ी पहले 3 इडियट्स और पीके जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुकी है, इसलिए फैंस इस कोलैबरेशन को लेकर काफी उत्साहित थे।

लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान ने इस फिल्म को अस्थायी रूप से होल्ड कर दिया है।

क्या था वजह? स्क्रिप्ट में नहीं थी ‘वो बात’

सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और लेखक अभिजात जोशी ने फिल्म की स्क्रिप्ट आमिर को सुनाई थी। हालांकि, आमिर को लगा कि कहानी में थिएटर रिलीज़ लायक “कमर्शियल एलिमेंट्स” — जैसे कॉमेडी और इमोशनल अपील — की कमी है।

आमिर की उम्मीद थी कि पिछली फिल्मों की तरह इसमें भी हास्य और भावनाओं का संतुलन होगा, लेकिन स्क्रिप्ट उन्हें पूरी तरह संतुष्ट नहीं कर पाई। नतीजतन, उन्होंने हिरानी से स्क्रिप्ट में बदलाव करने और उसे दोबारा प्रस्तुत करने को कहा है।

हैरान रह गए डायरेक्टर और लेखक

बताया जा रहा है कि आमिर के इस फैसले से राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी दोनों चकित हैं। यह फिल्म इसी साल अक्टूबर में फ्लोर पर जाने वाली थी, लेकिन अब इसमें अनिश्चितकालीन देरी हो गई है।

इसी बीच, आमिर नई स्क्रिप्ट्स की तलाश में जुट गए हैं और इंडस्ट्री के कई लेखकों और निर्देशकों से कहानियां सुन रहे हैं।

सुपरहीरो फिल्म भी गई ठंडे बस्ते में

सिर्फ बायोपिक ही नहीं, आमिर खान की एक और महत्वाकांक्षी फिल्म भी फिलहाल रुक गई है। डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ उनकी एक सुपरहीरो बेस्ड फिल्म पर चर्चा चल रही थी, लेकिन अब यह प्रोजेक्ट डिब्बाबंद हो गया है।

सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच रचनात्मक मतभेद हो गए। आमिर और लोकेश कहानी की दिशा को लेकर एकमत नहीं थे, जिसके चलते यह प्रोजेक्ट भी ठप्प हो गया। अब संभावना है कि लोकेश इस फिल्म को किसी अन्य अभिनेता के साथ आगे बढ़ा सकते हैं।

अब आगे क्या?

फिलहाल, आमिर खान नई कहानियों की तलाश में हैं और अपनी अगली फिल्म को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते। मिस्टर परफेक्शनिस्ट की वापसी को लेकर दर्शकों की उम्मीदें बनी हुई हैं, लेकिन उनके अगले कदम पर अब सबकी नज़रें टिकी हैं।