Home » देश » सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो इनामी समेत 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो इनामी समेत 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों को बड़ी सफलता मिली है । यहां पर 16 नक्सलियों से आत्मसमर्पण किया है। जिसमे एक नक्सली पर 8 लाख तो एक पर 5 लाख का इनाम. . .

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों को बड़ी सफलता मिली है । यहां पर 16 नक्सलियों से आत्मसमर्पण किया है। जिसमे एक नक्सली पर 8 लाख तो एक पर 5 लाख का इनाम घोषित था। सभी सरेंडर नक्सली सुकमा जिले के अलग-अलग इलाकों में काफी लंबे समय से सक्रिय थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कवासी पाले उर्फ जोगी को पकड़ने पर आठ लाख रुपये का ईनाम रखा था।
इस वजह से किया आत्मसमर्पण
बता दें कि इन सभी नक्सलियों ने राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और बड़े नक्सली लीडरों के शोषण से तंग आकर आत्म समर्पण किया है। इन सभी 16 नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप पहुंच सरेंडर किया है । इसमें से एक नक्सली ने अपने हथियार समेत आत्मसमर्पण किया है। इन सरेंडर नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं, वही एक 8 लाख रुपये के इनामी नक्सली कवासी पाले ने भी सरेंडर किया है, जो नक्सलियों की पूर्व कंपनी नंबर-3 का सदस्य था और सुकमा में हुए कई बड़ी वारदातों में लगातार ही सक्रिय रहा है।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स