सिलीगुड़ी। सूर्यनगर बजरंगबली पूजा समिति ने हनुमान जयंती को यादगार बनाने के लिए नेत्र जांच शिविर सहित कई सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया।
हनुमान जयंती के अवसर पर सूर्यनगर बजरंगबली पूजा समिति तांतबाड़ी द्वारा आँख जाँच शिविर का आयोजन किया गया। स्वर्गीय सुनील दास के मार्गदर्शन में व सिलीगुड़ी लाइन्स नेत्रालय के सहयोग से मंदिर प्रांगण में इस नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के अलावा, आज ” चित्रांकन प्रतियोगिता ” एवं प्रसाद वितरण भी किया गया। काफी सांख्य में लोगों ने आज नेत्र जाँच करवाया।