सिलीगुड़ी। जरूरतमंद परिवार में पैसे की कमी के कारण माता-पिता इकलौती बेटी की शादी नहीं कर पा रहे थे। आखिरकार सृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने उनकी इकलौती बेटी की शादी का सारा खर्च उठाया व धूमधाम से उसकी शादी का आयोजन किया।
निकिता हावलादार सिलीगुड़ी के पूर्व फकदईबाड़ी की रहने वाली है। उसके पिता निपेन हावलादार लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, मां घर-घर जाकर काम करती हैं और किसी तरह परिवार चलाती हैं। इस बीच, इकलौती बेटी की शादी तय हो जाने के बावजूद, लाचार माता-पिता पैसे की कमी के कारण शादी नहीं कर पा रहे थे। शादी की डेट फिक्स हो गई। अंत में यह खबर सृष्टि फाउंडेशन के कर्णधार गौतम गोस्वामी तक पहुंची।
फिर स्वयंसेवी संगठन सृष्टि फाउंडेशन उस गरीब परिवार के साथ खड़ा हुआ और धूमधाम से उनकी बेटी की शादी करवायी। इस महान कार्य में गौतम गोस्वामी के अलावा सृष्टि फाउंडेशन के सभी शुभचिंतकों ने भाग लिया। संस्था के इस कार्य की खूब प्रशंसा हो रही है ।