Home » कुछ हटकर » सोनम वांगचुक की पत्नी ने अपनी पति की गिरफ्तारी को बताया साजिश : कहा- डीजीपी के आरोप झूठे, सरकार बना रही बलि का बकरा

सोनम वांगचुक की पत्नी ने अपनी पति की गिरफ्तारी को बताया साजिश : कहा- डीजीपी के आरोप झूठे, सरकार बना रही बलि का बकरा

लेह। पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के खिलाफ पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों पर उनकी पत्नी गीतांजलि जे. अंगमो ने ऐतराज जताया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक के बयानों को झूठा और गढ़ी गई कहानी बताते हुए कहा कि यह एक सोची-समझी. . .

लेह। पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के खिलाफ पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों पर उनकी पत्नी गीतांजलि जे. अंगमो ने ऐतराज जताया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक के बयानों को झूठा और गढ़ी गई कहानी बताते हुए कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसके जरिए किसी को फंसाकर मनमर्जी करने की कोशिश हो रही है।
गीतांजलि ने कहा, हम डीजीपी के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि पूरा लद्दाख इन आरोपों को खारिज करता है। ये एक बनावटी कहानी है, ताकि किसी को बलि का बकरा बनाया जा सके और वे जो चाहें वो कर सकें।
उन्होंने सवाल उठाया कि सीआरपीएफ को गोली चलाने का आदेश किसने दिया? अपने ही नागरिकों पर गोली कौन चलाता है? खासकर वहां, जहां कभी हिंसक प्रदर्शन नहीं हुए।
गीतांजलि का कहना है कि सोनम वांगचुक का इस पूरी घटना से कोई लेना-देना नहीं था। वे तो उस समय किसी और जगह शांतिपूर्वक भूख हड़ताल पर बैठे थे। वे वहां मौजूद ही नहीं थे, तो वे किसी को कैसे उकसा सकते हैं?
आरोप लगाया कि प्रशासन का मकसद छठे शेड्यूल को लागू न करना है, और इसके लिए एक झूठा नैरेटिव गढ़ा जा रहा है। डीजीपी जो कुछ भी कह रहे हैं, वो एक एजेंडे का हिस्सा है। वे किसी भी हालत में 6ठा शेड्यूल लागू नहीं करना चाहते और अब किसी को बलि का बकरा बना रहे हैं।

Web Stories
 
Aditya Roy ने इन फिल्मों से इंडस्ट्री में बनाई पहचान इन देसी नुस्खों से पाएं पार्लर जैसा ग्लो घर में इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से होगी तरक्की इम्युनिटी के लिए वरदान है आंवले का मुरब्बा, जानें रेसिपी राशि के अनुसार इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से जीवन हो जाएगा सफल