Home » पश्चिम बंगाल » स्थायीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर पश्चिम बंगाल डिजास्टर मैनेजमेंट एंड सिविल डिफेंस फाइटर्स एसोसिएशन ने किया उत्तरकन्या अभियान

स्थायीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर पश्चिम बंगाल डिजास्टर मैनेजमेंट एंड सिविल डिफेंस फाइटर्स एसोसिएशन ने किया उत्तरकन्या अभियान

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल डिजास्टर मैनेजमेंट एंड सिविल डिफेंस फाइटर्स एसोसिएशन ने स्थायीकरण सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर उत्तरकन्या अभियान का आह्वान किया है। मंगलवार को सिलीगुड़ी के तीन बत्ती मोड़ से जब संगठन के सदस्य उत्तरकन्या की ओर रैली. . .

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल डिजास्टर मैनेजमेंट एंड सिविल डिफेंस फाइटर्स एसोसिएशन ने स्थायीकरण सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर उत्तरकन्या अभियान का आह्वान किया है। मंगलवार को सिलीगुड़ी के तीन बत्ती मोड़ से जब संगठन के सदस्य उत्तरकन्या की ओर रैली लेकर निकल रहे थे तो पुलिस ने उनके जुलूस को तीन बत्ती मोड़ पर रोक दिया।
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर ही धरने पर बैठ गये व विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में उनमें से कुछ प्रतिनिधियों ने जाकर अपनी मांगों को लेकर उत्तर कन्या में एक ज्ञापन सौंपा।

Web Stories
 
जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान सुबह खाली पेट मेथी की चाय पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां विंटर ब्लूज से राहत पाने के लिए करें ये योगासन डायबिटीज के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए? ऑनलाइन जूते खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान