Home » मनोरंजन » स्वर कोकिला लता ने कोरोना को दी मात, निमोनिया से भी हुईं रिकवर, खोलने लगी हैं अब अपनी आंखें भी

स्वर कोकिला लता ने कोरोना को दी मात, निमोनिया से भी हुईं रिकवर, खोलने लगी हैं अब अपनी आंखें भी

मुंबई। दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित होने के बाद 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। अब हाल ही में उनकी तबियत को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे का बयान. . .

मुंबई। दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित होने के बाद 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। अब हाल ही में उनकी तबियत को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि लता जी ने कोरोना और निमोनिया को मात दे दी है। उनकी हालत में सुधार है।
मंत्री राजेश टोपे ने बताया, “मैंने लता जी का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से बात की। वह रिकवर कर रही हैं। उन्होंने कोरोना और निमोनिया को मात दे दी है। वह पहले वेंटीलेटर पर थीं, लेकिन आज उनका वेंटीलेटर भी हटा दिया गया है। अब उन्हें सिर्फ ऑक्सीजन दिया जा रहा है। लता जी ने अपनी आंखें खोली हैं और डॉक्टर्स से बात भी कर रही हैं। कोरोना के कारण वह थोड़ी कमजोर हो गई हैं, लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार है।
कुछ दिनों पहले ही लता मंगेशकर के निधन की अफवाहें सामने आईं थीं। इसके बाद उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर परिवार वालों ने कहा कि, कृपया झूठी खबरों पर ध्यान न दें और इन खबरों पर विराम लगा देना चाहिए। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के प्रतीत समदानी ने अपडेट दिया है। दीदी की तबियत में सुधार दिख रहा है और उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। हम उसके शीघ्र स्वस्थ होने और घर वापसी की कामना करते हैं ।
लता मंगेशकर की हालत बिगड़ने वाली खबरों पर उनकी छोटी बहन और सिंगर आशा भोसले ने कहा था, “नहीं-नहीं, इस तरह की खबरें गलत हैं। मैंने सिर्फ 30 मिनट पहले भाभी, अर्चना और उषा से बात की थी। हम सभी को दीदी की सलामती के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। वो हमारे परिवार में सबकी मां जैसी हैं। उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र बिठाए हैं और उनके ठीक होने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं।”