Home » लेटेस्ट » हमास के आतंकी ने सुनाई खौफनाक कहानी, बच्चे के रोने की आवाज सुन की फायरिंग, देखें वीडियो

हमास के आतंकी ने सुनाई खौफनाक कहानी, बच्चे के रोने की आवाज सुन की फायरिंग, देखें वीडियो

तेल अवीव। हमास के आतंकियों ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इस दौरान बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग किसी को आतंकियों ने नहीं बख्शा। इजरायल के कब्जे में आए हमास के एक आतंकी ने पूछताछ के दौरान खौफनाक. . .

तेल अवीव। हमास के आतंकियों ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इस दौरान बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग किसी को आतंकियों ने नहीं बख्शा। इजरायल के कब्जे में आए हमास के एक आतंकी ने पूछताछ के दौरान खौफनाक कहानी सुनाई है। IDF (Israel Defense Forces) ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस आतंकी का नाम उमर अबू राशा है। इजरायली खुफिया एजेंसी शिन बेट के अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उसने कहा कि हमें लोगों को मारने के लिए कहा गया था। अबू राशा कहता है, “मिशन तो बस हत्या करना था। हमें कहा गया था कि जो भी मिले उसे मार डालना है। अगवा नहीं करना है।”
अबू राशा ने कहा कि उसे बताया गया था कि मारते वक्त यह नहीं देखना है कि सामने पुरुष या महिला है। उसने कफर अजा में अंधाधुंध हत्याएं की थी। राशा ने यह भी कहा कि उसने हमले के दौरान कई लोगों को मार डाला, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। गिरफ्तार आतंकी ने यह भी कहा कि अगर उसके पिता को पता होता कि उसने लोगों की हत्या की है तो वह उसे गोली मार देते।
IDF द्वारा जारी वीडियो में अबू राशा कहता है, “हम एक घर में खिड़की के रास्ते घुसे थे। हमने घर की तलाशी ली। शुरुआत में हमें कोई आवाज नहीं सुनाई दी। हमने खजूर खाए और पानी पिया। इसके बाद हमने एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी। आवाज सेफ हाउस से आ रही थी। मैंने और मेरे साथी ने सेफ हाउस पर गोली चलानी शुरू कर दी। हमने तब तक गोली चलाई जब तक आवाज आनी बंद नहीं हो गई।”