Home » लेटेस्ट » हरियाणा और दिल्ली में कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके,घरों से बाहर निकले लोग

हरियाणा और दिल्ली में कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके,घरों से बाहर निकले लोग

सोनीपत। हरियाणा और दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार सुबह 8:44 बजे के करीब भूकंप के झटके आए थे। इस भूकंप का केंद्र नॉर्थ दिल्ली में था और हरियाणा के सोनीपत तक इसके. . .

सोनीपत। हरियाणा और दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार सुबह 8:44 बजे के करीब भूकंप के झटके आए थे। इस भूकंप का केंद्र नॉर्थ दिल्ली में था और हरियाणा के सोनीपत तक इसके झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे इस भूकंप का केंद्र था और इसकी तीव्रता 2.8 थी। इन झटकों के चलते घरों में मौजूद खिड़की, दरवाजे और अन्य सामान जोर से हिलने लगे थे। इससे डरकर लोग घरों से बाहर भाग आए।

दिल्ली – एनसीआर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील

भूकंप की तीव्रता हल्की से मध्यम तीव्रता की बताई जा रही है। इसके चलते हुए किसी तरह के नुकसान की कोई खबर अभी सामने नहीं आई है। लेकिन चूंकि दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है इसलिए इस तरह भूकंप के झटके आने पर कंपन महसूस होता है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह एक निम्न दर्जे का भूकंप था। इसलिए इसके चलते किसी नुकसान की आशंका नहीं जताई गई है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम