Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

हाथियों ने तीन घरों को किया तहस न

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वा। अलीपुरद्वार के कालचीनी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों का कहर जारी है। बुधवार तड़के हाथियों के झुंड बक्सा जंगल से निकलकर दलसिंहपाड़ा न्यू लाइन इलाके में घुस गया। उसके बाद हाथियों के झुण्ड ने क्षेत्र के निवासी गोपाल लामा और विष्णु तुरी के घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से कालचीनी प्रखंड के दलसिंहपारा नया लाइन क्षेत्र के निवासी डरे हुए हैं।
क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि कभी-कभी हाथियों का झुंड दलसिंहपारा इलाके में घुस आता है । मंगलवार की रात भी बक्सा बाघ परियोजना जंगल से निकलकर हाथियों का झुण्ड कालचीनी प्रखंड के खोकलाबस्ती क्षेत्र में घुस आया था और दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। बुधवार तड़के हाथियों के झुंड बक्सा जंगल से निकलकर दलसिंहपारा न्यू लाइन इलाके में घुस गया और पहले दो घरों को बर्बाद किया। उसके बाद ही हाथियों ने ने देवराली लाइन क्षेत्र में गंगा थापा के घर पर भी हमला कर दिया और उनके घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग इलाके में पेट्रोलिंग नहीं कर रही है। घटना के बाद बुधवार की सुबह बक्सा बाघ परियोजना के वनकर्मी और रांगामाटी बीट अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.