Home » पश्चिम बंगाल » हाथी का शावक बरामद, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद लगाया जाएगा बंगाल सफारी पार्क में

हाथी का शावक बरामद, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद लगाया जाएगा बंगाल सफारी पार्क में

सिलीगुड़ी, 22 जून (हि.स.)। नक्सलबाड़ी महकमा के भारत-नेपाल सीमा पर झापूजोत इलाके से बुधवार को हाथी के एक शावक को वन विभाग ने बरामद किया। संभवत यह अपने दाल से अगला हो गया है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह स्थानीय. . .

सिलीगुड़ी, 22 जून (हि.स.)। नक्सलबाड़ी महकमा के भारत-नेपाल सीमा पर झापूजोत इलाके से बुधवार को हाथी के एक शावक को वन विभाग ने बरामद किया। संभवत यह अपने दाल से अगला हो गया है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह स्थानीय लोगों ने झापू जोत इलाके में हाथी के एक शावक को देखा। इसकी सूचना टुकरिया झार व बागडोगरा वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और शावक को पकड़ कर अपने साथ बागडोगरा हवाई अड्डे स्थित टाइपु बीट कार्यालय ले आये। बताया जा रहा है कि हाथी शावक का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे बंगाल सफारी पार्क में ले जाया जायेगा। इस बीच हाथी शावक को देखने के लिए लोगों की भरी भीड़ उमड़ पड़ी।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान