जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक के मल्लिक शोभा गांव के ठाकुरपात इलाके में आधी रात को जब मां-बेटा सो रहे थे, तो बिस्तर के सामने गजराज आ धमका। घटना मंगलवार देर रात की है। किसी तरह जान बचाकर भागी मिनती देवी (55)।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार की देर रात सोनाखली के जंगल से एक जंगली हाथी निकला और मिनती देवी (55) के घर की बाड़ तोड़कर उनके बिस्तर के पास चला गया। मिनती देवी व उसका बेटा किसी तरह वहां से जान बचाकर भागने में सफल रहे लेकिन हाथी ने घर का सारा सामान तोड़ फोड़ दिया। बगल में छोटी सी रसोई थी उसे भी तोड़ दिया। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े आए तो हाथी फिर से जंगल की ओर निकल गया। मोराघाट रेंज के वनकर्मियों को सूचना दी गई। हालांकि, निवासियों का दावा है कि जंगल के पास बसे इलाकों के लोग अक्सर इसी तरह हाथियों के आतंक में रात गुजारते हैं।