Home » पश्चिम बंगाल » हाथी के हमले में वृद्ध की मौत, पुलिस और वनकर्मी पर भड़के स्थानीय लोग

हाथी के हमले में वृद्ध की मौत, पुलिस और वनकर्मी पर भड़के स्थानीय लोग

अलीपुरद्वार। वीरपाड़ा थाने के तीन नंबर सरुगांव बस्ती में बुधवार सुबह हाथी के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त पुलिक उरांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है 66 वर्षीय वृद्ध आज सुबह. . .

अलीपुरद्वार। वीरपाड़ा थाने के तीन नंबर सरुगांव बस्ती में बुधवार सुबह हाथी के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त पुलिक उरांव के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है 66 वर्षीय वृद्ध आज सुबह घर से बाहर निकला था। तभी एक दतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इधर हठी के हमले में वृद्ध की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस और वनकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। वहीँ पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया ।

Web Stories
 
15 मिनट गर्म पानी में पैर भिगोने से मिलेंगे ये गजब के फायदे इन परेशानियों से राहत के लिए रोज खाएं संतरा चेहरे से जुड़े इन संकेतों को भूल से भी न करें इग्नोर खाली पेट सेब का सिरका पीने से दूर रहती हैं ये बीमारियां केले में काली मिर्च मिलाकर खाने से क्या होता है?