Home » पश्चिम बंगाल » हाथी ने दो घरों को किया तहस नहस

हाथी ने दो घरों को किया तहस नहस

अलीपुरद्वार। फालाकाटा प्रखंड में एक बार फिर हाथी ने तांडव मचाया है। हाथी के हमले से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फालाकाटा प्रखंड के तासती चाय बागान की वालि लाइन में मंगलवार की देर रात एक हाथी ने जमकर. . .

अलीपुरद्वार। फालाकाटा प्रखंड में एक बार फिर हाथी ने तांडव मचाया है। हाथी के हमले से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फालाकाटा प्रखंड के तासती चाय बागान की वालि लाइन में मंगलवार की देर रात एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार हाथी ने दो घरों को नष्ट कर दिया| हाथी ने घर की बाड़ तोड़ दी और घर में रखे चावल और आटे को नष्ट कर दिया। करीब दो घंटे तक तांडव मचाने के बाद वह अंधेरे में गायब हो गया। इस घटना से इलाके में काफी दहशत देखी गई।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान