जलपाईगुड़ी : रविवार रात अरुणाचल प्रदेश से धुबड़ी होकर असम के रास्ते गुजरात ले जा रहे दो हाथियों सहित एक ट्रक को वन विभाग ने जब्त कर लिया। गुप्त जानकारी के आधार पर असम वन विभाग ने जलपाईगुड़ी तिस्ता ब्रिज के पास बने चेकपोस्ट के समीप दो हाथियों सहित एक ट्रक को जब्त कर लिया। जलपाईगुड़ी के एडीएफ ओ राहुलदेव मुखर्जी ने बताया कि गाड़ी के कागजात की अच्छी तरह जांच की जायेगी।
Post Views: 0