सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने राहुल गांधी के सांसद पद खारिज करने के विरोध में राज्य भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया एवं जुलूस निकाला। विभिन्न जिलों में प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। साथ ही जमकर नारेबाजी भी किया।
सिलीगुड़ी में भी पिछले कई दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सिलीगुड़ी के हासमी चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरने का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार ने किया। दिनभर चले इस विरोध कार्यक्रम में जिले के अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।