Home » पश्चिम बंगाल » हिरासत में एक व्यक्ति पर पार्थप्रतिम रॉय ने बीएसएफ पर बोला हमला, कहा-चुन-चुनकर कूचबिहार के आम लोगों को निशाना बना रही है बीएसएफ

हिरासत में एक व्यक्ति पर पार्थप्रतिम रॉय ने बीएसएफ पर बोला हमला, कहा-चुन-चुनकर कूचबिहार के आम लोगों को निशाना बना रही है बीएसएफ

कूचबिहार। शीतलकुची लालबाजार इलाके में बीएसएफ की हिरासत में एक व्यक्ति की मौत को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता पार्थप्रतिम रॉय ने सीधे तौर पर बीएसएफ पर हमला बोला। उन्होंने बीएसएफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसएफ कूचबिहार के. . .

कूचबिहार। शीतलकुची लालबाजार इलाके में बीएसएफ की हिरासत में एक व्यक्ति की मौत को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता पार्थप्रतिम रॉय ने सीधे तौर पर बीएसएफ पर हमला बोला। उन्होंने बीएसएफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसएफ कूचबिहार के आम लोगों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है। आनंद बर्मन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शीतलकुची के जलाल मिया को बीएसएफ ने पीट-पीट कर मार डाला। जरूरत पड़ी तो बीएसएफ के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई।
आरोपों के अनुसार बीती शनिवार की रात कूचबिहार के शीतलकुची प्रखंड के गिदलदह मोरीचा गांव में बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी ! मृतक का नाम जलाल मियां है। मृतक के परिवार ने दावा किया कि बीएसएफ जवानों ने जलाल की हत्या कर दी और उसे बीएसएफ की वर्दी पहना दी। हालांकि इस संबंध में बीएसएफ की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिली है।