Home » पश्चिम बंगाल » हिलकार्ट रोड स्थित कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग

हिलकार्ट रोड स्थित कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में बुधवार रात करीब 10 बजे आग लग गई। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले आग को देखा और दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाडिय़ां. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में बुधवार रात करीब 10 बजे आग लग गई। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले आग को देखा और दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। इसके अलावा सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रंजन सरकार भी घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों कि मदद से दमकल विभाग कि टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन बताया जा रहा है कि आग से दुकान को काफी नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड का प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी, हलाकि दमकल विभाग द्वारा जाँच कि जा रही है और जाँच के बाद ही आग मलगने के सही कारणों का पता चल पाएगी । मगर इस बीच गनीमत रही की आग आसपास की दुकानों तक नहीं फैली, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान