Home » पश्चिम बंगाल » हैमिल्टनगंज में फंदे से लटकात व्यवसायी का शव बरामद

हैमिल्टनगंज में फंदे से लटकात व्यवसायी का शव बरामद

अलीपुरद्वार। कालचीनी थाने की पुलिस ने बुधवार को कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज क्षेत्र से एक व्यवसायी का फंदे से लटका शव बरामद किया। बुधवार की सुबह हैमिल्टनगंज क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय अरूप देबनाथ का फंदे पर लटका शव देख परिजनों. . .

अलीपुरद्वार। कालचीनी थाने की पुलिस ने बुधवार को कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज क्षेत्र से एक व्यवसायी का फंदे से लटका शव बरामद किया। बुधवार की सुबह हैमिल्टनगंज क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय अरूप देबनाथ का फंदे पर लटका शव देख परिजनों ने कालचीनी थाने को सूचना दी। कालचीनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फंदे से लटकता शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन चल रही है।