नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक और रेकॉर्ड बना दिया है। टेस्ला के शेयरधारकों ने मस्क के लिए रेकॉर्ड 1 ट्रिलियन डॉलर (88 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) के वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी है। एक दिन की यह रकम करीब 24 हजार करोड़ रुपये होती है। यह किसी भी कॉर्पोरेट लीडर को दिया जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा पेमेंट है। कंपनी ने गुरुवार को अपनी वार्षिक बैठक में बताया कि वोट डालने वालों में से 75% से अधिक लोगों ने इस अभूतपूर्व वेतन योजना के पक्ष में वोट दिया। इससे पहले मस्क ने धमकी दी थी कि अगर उन्हें यह पैकेज नहीं मिला तो वे कंपनी छोड़ देंगे।
दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं मस्क
यह चौंकाने वाला मुआवजा एलन मस्क को दुनिया का पहला ट्रिलियनेयर (खरबपति) बना सकता है। टेस्ला के बोर्ड ने यह ऐतिहासिक वेतन योजना इसलिए तैयार की क्योंकि इससे पहले डेलावेयर के एक जज ने मस्क के 56 अरब डॉलर के मुआवजे की योजना को रद्द कर दिया था। जज ने फैसला सुनाया था कि साल 2018 में स्वीकृत पिछला पैकेज बहुत ज्यादा था और इसमें हितों के टकराव की कई समस्याएं थीं।
आसान नहीं होगा इतनी सैलरी लेना
मस्क को इतना बड़ा सैलरी पैकेज बहुत आसानी से नहीं मिलेगा। इसके लिए उन्हें अगले दशक में प्रदर्शन के कई लक्ष्यों को पूरा करना होगा। इन लक्ष्यों में 10 साल के अंदर 2 करोड़ गाड़ियां डिलीवर करना शामिल है। यह पिछले 12 सालों में टेस्ला द्वारा बनाई गई गाड़ियों की संख्या से दोगुने से भी ज्यादा है। उन्हें कंपनी का बाजार मूल्य और ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़ाना होगा। साथ ही 10 लाख रोबोट डिलीवर करने की देखरेख भी करनी होगी। टेस्ला ने अभी तक कोई भी रोबोट डिलीवर नहीं किया है।
कई देशों की जीडीपी से ज्यादा नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार अगर मस्क इस योजना के सभी लक्ष्यों (जिसमें टेस्ला का बाजार मूल्य 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाना भी शामिल है) को पूरा करते हैं तो कार निर्माता कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी लगभग 2.4 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। यह उनकी वर्तमान नेटवर्थ (करीब 460 बिलियन डॉलर) से पांच गुना से भी ज्यादा है। उनकी नेटवर्थ बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा हो जाएगी। MASK के जितना पॅकेज है, इतने में सिंगापुर-इजराइल खरीद सकते हैं, मंगल ग्रह पर शहर बसा सकते है।