Home » धर्म » अंतरराष्ट्रीय ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक दिवस पर मालदा में भी निकला जुलूस

अंतरराष्ट्रीय ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक दिवस पर मालदा में भी निकला जुलूस

मालदा। अंतरराष्ट्रीय ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक दिवस के अवसर पर गाजोल के देवतला इलाके में रविवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा नबी मुबारक दिवस के माध्यम से हजरत मुहम्मद को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। नबी मुबारक दिवस. . .

मालदा। अंतरराष्ट्रीय ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक दिवस  के अवसर पर गाजोल  के देवतला इलाके  में रविवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा   नबी मुबारक दिवस के माध्यम से हजरत मुहम्मद को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
नबी मुबारक दिवस पर आज देश दुनिया के साथ साथ मालदा में भी रंगारंग जुलूस निकाला गया। देवतला जलालिया इस्लामिया मदरसा के प्रधान शिक्षक मौलाना मुस्तक हुसैन अशरफी ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों में विश्व नबी दिवस  दिवस मनाना संभव नहीं था। हालांकि, इस साल विश्व नबी दिवस के कार्यक्रम में मुस्लिम धर्म के लोग बढ़ चढ़ कर शामिल हुए। इस मौके पर आज  देवतला मदरसा परिसर से एक  जुलूस निकाला गया। इसके साथ ही आज पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे ।