नई दिल्ली। वैसे तो अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की प्रथा काफी समय से चली आ रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन कुछ और भी चीजें हैं जिन्हें खरीदकर आप गुडलक पा सकते हैं। जी हां चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे चीजें।
इन चीजों को खरीदने से बढ़ता है गुडलक
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार अक्षय तृतीया का शाब्दिक अर्थ है जिसका कभी क्षय नहीं होता। यानि इस दिन किए जाने वाले कार्यों में हमेशा सफलता मिलती है। इसी तरह इस दिन की गई खरीदारी भी जीवन में धन—वैभव और सुख—समृद्धि लाती है। ऐसे में यदि आप महंगा सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इन चीजों को खरीद सकते हैं।
कब आती है अक्षय तृतीया
आपको बता दें हिन्दू पंचांग के अनुसार हिंदू धर्म में वैशाख मास के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को दीपावली की तरह ही शुभ और धन-धान्य की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने वाले दिन के रूप में मनाया जाता है। आपको बता दें इसे अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन के लिए कहा जाता है कि माता लक्ष्मी से मनचाहा वरदान पाने के लिए इस दिन विधि विधान से पूजा करना चाहिए।
क्यों खरीदते हैं सोना
ऐसा माना जाता है कि इस दिन खरीदा गया सोना बेहद शुभ होता है। क्योंकि ये अक्षय यानि कभी क्षय न होने वाला बन जाता है। इस दिन के खरीदी गई चीजों से पूरे साल वह व्यक्ति के घर धन—धान्य भंडार भर जाता है। ऐसे में यदि आप भी इस दिन सोना नहीं खरीद पाएं तो बिना निराश हुए सनातन परंपरा में अक्षय तृतीया वाले दिन धन की देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए और भी कई चीजों की खरीदारी की जा सकती है।
अक्षय तृतीया पर जरूर खरीदें ये चीजें
अक्षय तृतीया पर घर में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनका पसंदीदा श्री यंत्र लाएं। इसके बाद उसकी विधि-विधान से स्थापना कराकर प्रतिदिन श्रीयंत्र की पूजा करें। इनके समक्ष का पाठ करें। हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने सेसाधक के घर में हमेशा धन-धान्य भरा रहता है।
चरण पादुकाएं चमकाएंगी किस्मत
हमारे धर्म के अनुसार सनातन परंपरा में धन-धान्य के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा का विधान बताया गया है। ऐसे में इस साल अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप उनकी चरण पादुकाएं खरीदकर लाई जा सकती हैं। इसके बाद उन्हें विधि-विधान से स्थापित करके नित्य उनकी पूजा करें। मां की चरण पादुका की पूजा करने से आपकी किस्मत शीघ्र ही चमक जाएगी।
ये कौड़ी करेगी हर मनोकामना पूरी
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी से मनचाहा वरदान पाने के लिए इस दिन बाजार से पीली कौड़ी खरीदकर लाएं और उसे माता की पूजा में अर्पित करें और अगले दिन उसे किसी लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान पर रख लें। पूजा के इस उपाय को करने से आपको पूरे साल धन की कमी नहीं होगी।
धान बनाएगा धनवान
यदि आप अक्षय तृतीया पर किसी महंगी चीज को खरीदने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं तो अपने दु:ख-दारिद्रय को दूर करने और माता लक्ष्मी की कृपा को पाने के लिए इस पावन पर्व पर अपने घर में एक मुट्टी जौ खरीदकर लाएं। ऐसा करने से आप पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। पूजा के दूसरे दिन इसी जौ को एक लाल रंग के कपड़े में बांध कर अपने धन स्थान पर रखें। इस उपाय से पूरे साल आप पर देवी लक्ष्मी और भगवान नारायण की कृपा बनी रहेगी।
Comments are closed.