Home » पश्चिम बंगाल » अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत अग्निशमन कर्मचारियों ने किया रक्तदान

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत अग्निशमन कर्मचारियों ने किया रक्तदान

सिलीगुड़ी। फायर सेफ्टी व्यीक के तहत सिलीगुड़ी के स्टेशन फिडर रोड स्थित अग्निशमन विभाग मुख्यालय में एक मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सूर्यनगर समाज कल्याण संस्था के सहयोग से अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत सभी अग्निशमन कर्मचारियों ने. . .

सिलीगुड़ी। फायर सेफ्टी व्यीक के तहत सिलीगुड़ी के स्टेशन फिडर रोड स्थित अग्निशमन विभाग मुख्यालय में एक मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सूर्यनगर समाज कल्याण संस्था के सहयोग से अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत सभी अग्निशमन कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह चल रहा है। इसी के तहत मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित की गई। सभी दमकलकर्मियों ने उक्त शिविर में रक्तदान किया।अग्निशमन अधिकारियों के बीच दार्जिलिंग जिला अग्निशमन अधिकारी दीवान लेप्चा मौजूद थे।

Web Stories
 
रोजाना शाम को ये योगासन करने से सेहत रहेगी चकाचक सुबह खाली पेट बेल के पत्ते चबाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें? दांतों से प्लाक हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय