Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » राजस्थान » अजब-गजब लव स्टोरी : दामाद को दिल दे बैठी सास, ससुर को नशे में धुत कर दोनों हुए फरार

अजब-गजब लव स्टोरी : दामाद को दिल दे बैठी सास, ससुर को नशे में धुत कर दोनों हुए फरार

सिरोही। क्या प्यार सच में अंधा और बहरा होता है, न कुछ देखता है, न कुछ सुनता है, बस अपनी ही जिद पर अड़ा रहता है, सही क्या, गलत क्या कोई मतलब नहीं, कभी-कभी उम्र की सीमाओं को भी पार. . .

सिरोही। क्या प्यार सच में अंधा और बहरा होता है, न कुछ देखता है, न कुछ सुनता है, बस अपनी ही जिद पर अड़ा रहता है, सही क्या, गलत क्या कोई मतलब नहीं, कभी-कभी उम्र की सीमाओं को भी पार कर देता है। ये ही तो इश्क है जो खुलेआम होता है, कहते हैं प्यार अंधा होता है। वह उम्र, रिश्ते और सीमाओं को नहीं देखता है। इसी कहावत को सच करते हुए राजस्थान में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। राजस्थान के सिरोही जिले में 40 साल की एक सास को अपने 27 साल के दामाद से प्यार हो गया। प्यार में पड़ने के बाद अब दोनों ही सास और दामाद घर से भाग गए हैं। सास और दामाद के प्यार की इस घटना की चर्चा आसपास के क्षेत्र में जमकर हो रही है। यह अनोखे प्यार की घटना सिरोही जिले के अनादरा थाने के सियाकरा गांव की है। 30 दिसंबर की रात दामाद अपने ससुराल आया हुआ था।
इसी रात दामाद ने ससुर के साथ बैठकर जमकर शराब पी। शराब पीने के बाद ससुर कुछ ज्यादा ही नशे में हो गया और वह गहरी नींद में सो गया। मौके का फायदा उठाकर दामाद ने अपनी प्रमेका यानी सास को भगा ले गया। माना जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग काफी पहले से चल रहा था। इसकी भनक न ही ससुर को थी और न ही बेटी (पत्नी) को थी।
ससुर ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
अगली सुबह जब घर में सास और दामाद नहीं दिखाई दिए। तब इस पूरे प्रेम-प्रसंग का मामला खुल कर सामने आया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सियाकरा के रहने वाले रमेश (ससुर) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसने अपनी लड़की किसना की शादी पास के ही हां मामवाली में की है। लड़की के पति का नाम नारायण जोगी है। शादी के बाद उसकी बेटी और दामाद अकसर घर आया करते थे। 30 दिंसबर को दामाद ससुराल आया था, पर उसके साथ उसकी बेटी नहीं आई हुई थी। उसी रात उसने घर में ही शराब पी और ससुर को भी पिलाई. देर रात ही वह सास को लेकर फरार हो गया।
सास के साथ ही अपनी एक बेटी को भी ले गया दामाद
अगले दिन जब जागा तो देखा कि उसकी पत्नी और दामाद दोनों ही गायब थे। बाद में पता चला कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते वह उसकी पत्नी को भगा कर ले गया। साथ ही वह अपनी तीन साल की बेटी को भी लेकर गया है। ससुर ने पुलिस को बताया कि उसके तीन बेटी और एक बेटा है। चारों की शादी हो चुकी है। प्रेमी दामाद के भी तीन बच्चे हैं। इनमें से एक बेटी को वो अपने साथ ले गया है। इसी अजीबो-गरीब प्रेम कहानी में फरार हुए सास और दामाद की पुलिस तलाश करने में जुट गई है।

Trending Now

अजब-गजब लव स्टोरी : दामाद को दिल दे बैठी सास, ससुर को नशे में धुत कर दोनों हुए फरार में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़