Home » लेटेस्ट » अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन को यह निर्देशक करना चाहता है लॉन्च, काजोल ने किया खुलासा

अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन को यह निर्देशक करना चाहता है लॉन्च, काजोल ने किया खुलासा

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायर होते हैं। हालांकि वह अपने बारे में लोगों को बहुत कम ही बताती हैं। वह कई. . .

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायर होते हैं। हालांकि वह अपने बारे में लोगों को बहुत कम ही बताती हैं। वह कई बार पैपराजी अकाउंट्स और अपने दोस्तों के सोशल मीडिया फीड पर नजर आती हैं। ऐसे में, उनके बॉलीवुड में कदम रखने की संभावना को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हालांकि काजोल और अजय देवगन अक्सर कहते रहे हैं कि उनकी बेटी को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। अब काजोल ने बताया है कि करण जौहर उन्हें लॉन्च करने में रुचि रखते हैं।


करण जौहर ने किया कोजोल को फोन?
हाल ही में शुभंकर मिश्रा के साथ बातचीत में काजोल से पूछा गया कि करण जौहर तो आपके दोस्त हैं। ऐसे में क्या उनके बच्चों को फिल्मों के लिए अप्रोच किया जा रहा है? इस सवाल के जवाब में काजोल ने कहा ‘1-2 बार फोन आए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी बेट अभी फिल्मों में नहीं आएगी। अगर वह कुछ करना चाहती है, तो वह हमें बताएगी। ऐसे में हम 100 फीसद उसके साथ हैं।’


अजय देवगन ने दिया था जवाब
शो ‘कॉफी विद करण 8’ में भी अजय देवगन ने उनकी बेटी के फिल्मों में आने की अटकलों पर विराम लगा दिया था। उन्होंने कहा था उनकी बेटी की फिल्मों में आने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा ‘अभी वह अभिनेत्री नहीं बनना चाहती है। मगर कल को चीजें बदल सकती हैं। तब लोग 20 साल पुराना इंटरव्यू चलाएंगे और कहेंगे कि अजय देवगन ने ऐसा कहा था, लेकिन अभी न्यासा के अभिनेत्री बनने के जीरो प्रतिशत चांस हैं।’


मनीष ने शेयर कीं थीं तस्वीरें
इंडस्ट्री में सिर्फ करण जौहर ही ऐसे आदमी नहीं हैं जो न्यासा को लॉन्च करना चाहते हैं, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी इसी साल न्यासा की लेहंगा में तस्वीरों को शेयर किया था। तस्वीरें शेयर करते हुए मनीष ने लिखा था ‘न्यासा सिनेमा आपका इंतजार कर रहा है।’ मनीष के इस कमेंट ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी थीं। इस पर न्यासा के दोस्त ओरी ने कमेंट किया था ‘आपके डेब्यू का इंतजार है।