Home » उत्तर प्रदेश » अतीक और अशरफ की हत्या पर कपिल सिब्बल ने उठाए 8 सवाल, पूछा- रात 10 बजे मेडिकल चेकअप, 7 लाख के हथियार…?

अतीक और अशरफ की हत्या पर कपिल सिब्बल ने उठाए 8 सवाल, पूछा- रात 10 बजे मेडिकल चेकअप, 7 लाख के हथियार…?

लखनऊ। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा कि उन्हें रात 10 बजे पुलिस (Police) द्वारा मेडिकल चेकअप के लिए क्यों ले जाया जा. . .

लखनऊ। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा कि उन्हें रात 10 बजे पुलिस (Police) द्वारा मेडिकल चेकअप के लिए क्यों ले जाया जा रहा था और यह “मीडिया के लिए खुला” क्यों था। गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद दोनों हथकड़ी में थे। पत्रकारों के रूप में आए तीन लोगों द्वारा शनिवार की रात को दोनों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब वे प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा अनुरक्षित किए जाने के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
एक ट्वीट में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उठाए ये 8 सवाल:-
1) रात 10 बजे मेडिकल चेकअप?
2) कोई मेडिकल इमरजेंसी नहीं
3) पीड़ितों को टहलाया जा रहा था।
4) मीडिया में खुले में क्यों लाया गया?
5) हत्यारे एक दूसरे से अंजान थे?
6) शूटरों के पास 7 लाख से ज्यादा कीमत के हथियार।
7) शूटर पहले से ट्रेंड थे।
8) हत्या के बाद तीनों ने सरेंडर कर दिया।
अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए की माफिया ब्रदर्स की हत्या: आरोपी शूटर
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को तीनों हमलावरों बांदा निवासी लवलेश तिवारी (22), हमीरपुर निवासी मोहित उर्फ सन्नी (23) और कासगंज निवासी अरुण मौर्य (18) को जिला अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्राथमिकी के अनुसार, तीनों शूटरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए माफिया ब्रदर्स की हत्या की। पुलिस ने कहा कि हमलावर पत्रकारों के एक समूह में शामिल हो गए थे, जो माफिया ब्रदर्स से साउंड बाइट लेने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवकों ने अचानक अपना कैमरा गिरा दिया और बंदूकें निकाल लीं। उत्तर प्रदेश सरकार ने माफिया ब्रदर्स की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है।

Web Stories
 
Sanjeeda Sheikh के 10 ग्लैमरस लुक्स नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट