Home » राजनीति » अनशन पर बैठे हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड

अनशन पर बैठे हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड

दार्जिलिंग। पहाड़ी क्षेत्र की नई राजनीतिक पार्टी हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड अनशन पर बैठे गए हैं। दार्जिलिंग में लेबोंग के पास रंगमित चाय बागान में काम करने वाले मजदूर की समस्याओं को लेकर उन्होंने यह अनशन शुरू किया. . .

दार्जिलिंग। पहाड़ी क्षेत्र की नई राजनीतिक पार्टी हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड अनशन पर बैठे गए हैं। दार्जिलिंग में लेबोंग के पास रंगमित चाय बागान में काम करने वाले मजदूर की समस्याओं को लेकर उन्होंने यह अनशन शुरू किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है रंगमित चाय बागान के श्रमिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और बार बार कहने पर भी इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि चाय बागान के कार्यकर्ताओं की भी कई समस्याएं है, जिन्हें तुरंत समाधान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जरुरत है कि बागान प्रबंधन बगान श्रमिकों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठायें
आपको बता दे कि पार्टी हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष वर्त्तमान में बड़े नेताओं में शुमार हो चुके है। दरअसल बंगाल में गत 27 फरवरी को हुए 108 नगरपालिका चुनाव में सबसे चौंकानेवाला परिणाम दार्जिलिंग से आया था। दार्जिलिंग नगरपालिका चुनाव में पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हाम्रो पार्टी ने कुल 32 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की है। हालाँकि हाम्रो पार्टी के अध्‍यक्ष अजय एडवर्ड खुद चुनाव हार गए थे।