Home » पश्चिम बंगाल » अब गैस सिलेंडर लेने का झंझट होगा ख़त्म : गाजोल क्षेत्र में हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने शुरू की घर-घर पाइपलाइन बिछाने का काम

अब गैस सिलेंडर लेने का झंझट होगा ख़त्म : गाजोल क्षेत्र में हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने शुरू की घर-घर पाइपलाइन बिछाने का काम

डेस्क। गैस सिलेंडर लेने की झंझट जल्द ही खत्म होने वाला है, अब आपको सीधे पाइपलाइन से गैस की सप्लाई मिलेगी, जिससे सिलेंडर बदलने का काम नहीं करना पड़ेगा।हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस आपूर्ति की नई. . .

डेस्क। गैस सिलेंडर लेने की झंझट जल्द ही खत्म होने वाला है, अब आपको सीधे पाइपलाइन से गैस की सप्लाई मिलेगी, जिससे सिलेंडर बदलने का काम नहीं करना पड़ेगा।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस आपूर्ति की नई सुविधा की शुरुआत कर दी है। सबसे पहले गाज़ोल में इस परियोजना का कार्य प्रारंभ हुआ, जहाँ आज से घर-घर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। कंपनी का कहना है कि आने वाले छह महीनों के भीतर पूरे गाज़ोल शहर के हर घर तक यह गैस सेवा पहुँच जाएगी।

सिलेंडर खत्म होने का झंझट ख़त्म

स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे अभी तक सिलेंडर के माध्यम से गैस का उपयोग करते थे, और सिलेंडर खत्म हो जाने पर बुकिंग के बाद भी दो से तीन दिन तक इंतज़ार करना पड़ता था। लेकिन पाइपलाइन गैस से इस परेशानी का अंत होगा, क्योंकि इस गैस की सप्लाई बिजली की तरह लगातार उपलब्ध रहेगी। घरों में बिजली की तरह गैस मीटर लगाया जाएगा और उपयोग के आधार पर बिल चुकाना होगा।

प्रति यूनिट कीमत 40 से 50 रुपये के बीच

सूत्रों के अनुसार, पाइपलाइन गैस की प्रति यूनिट कीमत 40 से 50 रुपये के बीच होगी। हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने बताया कि गाज़ोल के बाद यह सुविधा जल्द ही रायगंज, गंगारामपुर और बालुरघाट जैसे शहरों में भी शुरू की जाएगी। इसके विषय में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सीनियर अधिकारी विनायक वर्मा ने जानकारी दी।

Web Stories
 
शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये चीजें ये लोग भूलकर भी न खाएं ग्वार फली सर्दियों में नहीं पड़ेंगे बीमार, घर पर ऐसे बनाएं शुद्ध च्यवनप्राश Boman Irani की 7 सुपरहिट फिल्में सर्दियों में कूल और स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स